अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश भर में राज्य जीएसटी द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की गयी छापेमार कार्यवाही को लेकर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुये आम आदमी पार्टी ने लामबंद होकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। आप जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में भेजे गये ज्ञापन में जीएसटी सर्वे/छापों के नाम पर व्यापारियों के उत्पीडऩ को बंद किये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी।
ज्ञापन में बताया गया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड.की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी। बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक साथ विरोध किया। कहा गया कि भारत सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो जी.एस.टी. के फर्जी छापे मारकर व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है और उनसे अवैध वसूली की जा रही है जिस तत्काल बन्द किया जाये। ललितपुर जिले के बेरोजगार व्यक्ति जो किसी प्रकार से मेहनत कर एक छोटी सी दुकान चलाता है। उक्त बेरोजगार व्यक्ति का जी.एस.टी. के नाम से उत्पीडन कर उसका रोजगार बन्द किया जा रहा है जो सरेआम बेईमानी है। व्यापारियों का उत्पीडऩ कर उनका रोजगार बन्द कर रहे है। ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता व जिले के पदाधिकारी एकराय होकर इसका विरोध कर रहे हैं और महामहिम राष्ट्रपति से आवाहन किया गया कि अगर तत्काल जी.एस.टी. के नाम से हो रहा व्यापारियों व बेरोजगारी का उत्पीडन बन्द नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष जैन, गनेश राम रजक, बुद्ध सिंह बुन्देला, अमन साहू, रमेश कुमार झां, मीना राजा के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।