वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: संजय गर्ग

0
1613

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज की अहम भूमिका: अमर गुप्ता

सहारनपुर। प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज ने जो भूमिका निभाई है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन पिछले कुछ समय से वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ा है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसका एकमात्र समाधान एकजुटता है। इस दौरान समाज के कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और उनके उत्थान के लिए चार कमेटियों का गठन किया गया।
प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग आज यहां अग्रवाल धर्मशाला में वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित वैश्य महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज में अपार क्षमता है। यह क्षमतावान समाज है। इस समाज ने अपने पोषण के साथ हमेशा सर्वसमाज का भी मद्दगार रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त राष्ट्र का दर्जा दिलाने में भी वैश्य समाज का विशेष योगदान रहा है। जब भी राष्ट्र व समाज को वैश्य समाज की जरूरत पड़ी है, हमेशा आगे बढ़कर वैश्य समाज ने तन, मन और धन से राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से समाज का उत्पीड़न बढ़ा है, समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ रहा है, इसका एकमात्र समाधान एकजुटता है। लोकतंत्र में दूसरे समाज के लोगों ने येन केन प्रकारेन ष्शाम, दाम, दंड, भेदष् वाली नीतियां अपनाकर अपनी योग्यता के खिलाफ राजनीतिक शक्तियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज का अहम योगदान रहा है, सर्व समाज के लिए हास्पिटल, धर्मशाला, स्कूल, मंदिरों का निर्माण करवाकर वैश्य समाज ने हमेशा से ही अपना अहम योगदान दिया है। समिति के जिलाध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि समाज को आबादी के अनुरूप राजनीति में हिस्सेदारी चाहिए और समाज इसे लेकर रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मित्तल, पूर्व प्रधानाचार्य योगेश गुप्ता, बार संघ अध्यक्ष राजीव गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान समाज की एक जुटता एवं पिछड़ेपन को दूर किए जाने के लिए सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान इंटरनेशनल शूटर अंकुर गोयल को उसकी उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। सम्मेलन को डा.पी.डी.गर्ग, शीतल बिश्नोई गोयल, अमित गर्ग, विवेक गुप्ता, पवन गोयल, बृजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पवन गोयल, अरविन्द गुप्ता, नीरज गर्ग, सुनील गुप्ता, राकेश जैन, नवीन गुप्ता, मयंक गर्ग, मदन मोहन मित्तल, पंकज गर्ग, बृजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, विशाल बंसल, पंकज सिंघल, सचिन गर्ग, नरेश गोयल, पंकज गुप्ता, प्रवीण गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। संचालन वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति के जिला महामंत्री रवि गुप्ता ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here