हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता अखण्डता को करेगा मजबूत: चौ.विरेन्द्र

0
155
  • भाजपा नेता नवाब गुर्जर के आवास पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि देश की एकता अखंडता को मजबूत किए जाने के लिए घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जाना हम सब का कर्तव्य है जिससे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को और अधिक मजबूत किया जा सकें।
एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर आज यहां हकीकत नगर गन्ना भवन के समीप नवाब गुर्जर के आवास पर घर-घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है, जिससे कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया सकें। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इस प्रकार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक भारतीय में देशभक्ति का और अधिक जज्बा कायम किया जा सकें और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की महत्वता को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को मजबूती मिलेगी और सभी युवाओं को आजादी के आंदोलन में जान गवाने वाले वीर शहीदों का स्मरण कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम, पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय चौधरी, पवन सिंह राठौर, गंगोह ब्लाक प्रमुख दिनेश चौधरी, ब्लाक प्रमुख कैराना हर्षल चौधरी, रामपुर डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांधला प्रमुख विनोद प्रमुख, रामपुर मनिहारान के पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी, नरेश चौधरी, उमेश चौधरी, धर्मेश चौधरी, बाबूराम गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर, मनोज कपासी, अशोक चौधरी, सुदेश गुर्जर, अंबुल चौधरी, लोकेश गुर्जर, मोहित परमार, सुमित चौधरी, शैलेंद्र प्रताप, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, नाथीराम, वेदपाल, सुखपाल सिंह, जयपाल सिंह, जसवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, रविश कुमार, नरेंद्र चौधरी, अरविंद चौधरी, प्रवीण चौधरी, नीतू चौधरी, सुभाष चौधरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here