अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। “मेरी माटी मेरा देश” एवं हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत बुधवार को उत्साह के साथ शुरु हुई।
ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने सभी ब्लाककर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इसके आलावा सभी ग्राम पंचायतो मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम की शिलापट्ट लगा कर नमन किया गया।
ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता, एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं नागरिकों की कर्तव्य भावना की शपथ दिलाई।
इस मौक़े पर एडीओ पंचायत जानकीराम, एडीओ कृषि देवेंद्र कुमार, ज्योति यादव सहित समूह की महिलाए मौजूद रही। इसी क्रम में क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतो मे पंच-प्रण की शपथ दिलायी गयी। पंचायत भवन बड़ागांव मे ग्राम प्रधान नूर फातिमा की अध्यक्षता मे आयोजित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंचायत भवन मे गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जमील उर रहमान किदवाई, सईद उर रहमान किदवाई, शफीक उर रहमान किदवाई, हिमायत अली किदवाई, एख़लाख़ उर रहमान किदवाई के नाम की शिलापट्ट लगाकर महापुरुषों को याद किया गया। इस मौक़े पर ग्राम विकास अधिकारी जैसराम, सामाजिक कार्यकर्त्ता रामप्रताप वर्मा, पप्पू रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।