Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeलापरवाही की भेट चढ़ी हर घर जल योजना

लापरवाही की भेट चढ़ी हर घर जल योजना

सिसवा बाजार(महराजगंज)। केंद्र और प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी  योजना में से एक हर घर जल योजना के अंतर्गत गांव में पाइप लाइन बिछा कर और उसे टंकी से जोड़ कर गांव के लोगों को स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति होनी है पर सिसवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बढैयपुरवा उर्फ गौरी में उल्लेखित योजना के क्रियान्वयन से संबंधित धीमी रफ्तार से हो रहे कार्य विभागीय जिम्मेदार लोगों के लापरवाही की भेट चढ़ गई जिसका संबंधित के ऊपर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है।
सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा बढैयपुरवा उर्फ गौरी गांव में हर घर जल योजना के तहत मुख्य मार्ग पर लाखो रूपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य का 5 सितंबर 2022 में आरम्भ हुआ। इस कार्य को 18 माह में पूरा कर लेना था परंतु निर्धारित समय सीमा के बीत जाने के पश्चात करीब 27 माह के बाद भी अभी कार्य पूर्ण नहीं हो सका । इस संबंध में पूछ ताछ के दौरान गांव के प्रधान दीनानाथ सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा न ही गांव में जलापूर्ति के लिये पाइप लाइन का कार्य पूरा किया गया है और न ही पानी की टंकी का ही  निर्माण पूर्ण कराया गया है। एक से अधीक बार शिकायत करने के बाद भी किसी जिम्मेदार के कान पर जू नहीं रेंगता नजर आ रहा है। न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी द्वारा आज तक कराए गए कार्य का स्थलीय सत्यापन ही किया गया है l जिसके कारण कार्य अधर में लटका हुआ है l वहीं ठेकेदार मनोज तिवारी से पूछे जाने पर निर्माण के मामले में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये और ये कहा गया कि बरसात के कारण कार्य में विलम्ब हुआ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular