Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarh‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

"Haq ki Baat with the District Magistrate" program organized

अवधनामा संवाददाता 

आजमगढ़ (Azamgarh)। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन की श्रृंखला में काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति ‘‘3.0’’ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं तथा किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह से ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम में 10 पीड़ित महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, प्रेम प्रसंग आदि शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित होकर पारस्परिक संवाद किया गया। जिसमें कुसुम मेंहनगर, वन्दना देवी कोतवाली आजमगढ़, जोहरा फातमा मुबारकपुर, साहिदुन्निसा अहिरौला, पूजा सिंह जहानागंज, यासमीन बानो जीयनपुर, अंजलि सरोज कन्धरापुर, सबाइसरत कोतवाली, शीला देवी अतरौलिया एवं संगीता यादव दीदारगंज, शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दहेज उत्पीड़न, शोषण आदि के बारे में कानूनी प्रावधानों को बताया। उन्होने बताया कि शोषण/दहेज उत्पीड़न हेतु एफआईआर दर्ज किया जा सकता है एवं भरण-पोषण हेतु कोर्ट में दावा किया जा सकता है। छेड़खानी के लिए आईपीसी की धारा 354 के अन्तर्गत एफआईआर किया जा सकता है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 हेल्प लाइन नम्बर है एवं 112 पीआरवी वैन पर शिकायत किया जा सकता है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी घटना एवं जमीन विवाद मामलों में 112 पर शिकायत न करें, लेकिन जमीनी विवाद में मारपीट होने पर ही 112 पर शिकायत दर्ज करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दशा में महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। पारिवारिक विवादों को काउन्सलिंग के द्वारा समाधान कराना चाहिए। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा संबंधी शिकायतों का निस्तारण किये जाने हेतु ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर स्थापित करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि आप सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता से निस्तारित कराया जायेगा।
इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर सरिता पाल, रंजना मिश्रा, पिंकी सिंह सहित शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular