Hapur Crime: 27 हजार नकदी और लाखों के जेवरात चोरी, सोता रह गया परिवार

0
21

रात के अंधेरे में चोरों ने हापुड़ के सादिकपुरा मोहल्ले में एक घर को निशाना बनाया। चोर सोने-चांदी के जेवरात और 27 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह जब पीड़ित परिवार ने उठकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सादिकपुरा में रविवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर सोने-चांदी के जेवरात व 27 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

चोर छत के रास्ते घर में घुसा

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सादिकपुरा के इमरान ने बताया कि वह रविवार दोपहर अपने परिवार के साथ लोनी गए हुए थे। जैसे ही वह रात को करीब 12:00 बजे अपने घर वापस लौटे तो उनका परिवार रात में सो गया था। इसी बीच अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस आए, और घर में रखी दो तोले की बाली, चांदी की पायल और 27 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।

सुबह जब पीड़ित परिवार ने उठकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here