हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गांव हसूपुर में रविवार रात लगभग 3 बजे एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए। श्यामलाल का परिवार कमरे में सो रहा था जब वर्षा के दौरान अचानक मकान गिर गया। घायलों में श्यामलाल की पत्नी बेटियां बेटा और साले की गर्भवती पत्नी शामिल हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव हसूपुर में रविवार की रात्रि करीब 3:00 बजे एक मकान की छत गिरने से परिवार के 6 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, श्यामलाल पुत्र रंजीत अपनी पत्नी रीना, बेटी साक्षी, अनाया, प्रिया और पुत्र लाला एवं साले की पत्नी रीना के साथ रहता है। रविवार की रात्रि श्यामलाल बरामदे में सोया हुआ था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सोए हुए थे।
बताया गया कि रात में करीब करीब 3:00 बजे वर्षा के दौरान अचानक मकान गिर गया, जिससे श्यामलाल की पत्नी रीना, बेटी साक्षी, अनाया, प्रिया, बेटा लाला एवं साले की आठ माह की गर्भवती पत्नी रीना गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, आठ माह की गर्भवती पत्नी रीना की हालत खराब बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर जांच कर रही है।