Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeहनुमानगंज ने 107 रनों से बरोहियां ढाला को हराकर ट्राफी जीता

हनुमानगंज ने 107 रनों से बरोहियां ढाला को हराकर ट्राफी जीता

निचलौल(महराजगंज)। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर में आरसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बीते एक दिसंबर से झरही उर्फ प्यास नदी के पूर्वी छोर पर स्थित खेल मैदान में चल रहा था। जिसमें फाइनल मुकाबला हनुमानगंज बनाम बरोहियां ढाला के बीच खेला गया।
फाइनल मैच का शुभारंभ समाजसेवी अजयशंकर सिंह उर्फ लाली सिंह व प्रिंस सिंह राजपूत संयुक्त रुप से पिच पर लगे फिता काट किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टास जीत कर हनुमानगंज की टीम बैंटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना बरोहियां ढाला क्रिकेट टीम को 175 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जबाब मे उतरी बरोहियां ढाला क्रिकेट टीम ने 67 रन बना 5 ओवर में आल आउट हो गई 107रन में ही सीमट कर रह गई। हनुमानगंज की टीम यह मैच जीत विजेता घोषित हुई। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को नगद 15 हजार व उप विजेता टीम को 8 हजार रुपये समेत मेडल ट्राफी देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया वहीं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कादीर को मैन ऑफ द मैच दिया गया गुलाम गौस, मंजूर आलम एंपायर रहमान व गुफरान कमेंट्री की भूमिका निभाई। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला खेल गतिविधि संयोजक हिमांशु वर्मा, सुनील चौधरी, रामबचन सहानी, गुलाम गौस, सद्दाम हुसैन,कासीम अली, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular