Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiपिकअप की ठोकर से हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त

पिकअप की ठोकर से हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त

 

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज, बाराबंकीः थाना मोहम्मदपुर खाला के अंतर्गत जगजीवनपुर गांव के किनारे हनुमान मंदिर स्थापित है। गुरुवार की देररात्रि एक पिकअप वाहन ने मंदिर के भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पिकअप को इसी थाना अंतर्गत के घोसिनपुरवा के निवासी अशरफ पुत्र अकरम चला रहे थे। पिकअप मालिक शमसुल पुत्र मो अतीक भी थाना क्षेत्र सूरतगंज कस्बा के ही निवासी है। तेज धामके के वक्त मंदिर का पूजारी इंदल भी वहीं पर ही सो रह था।शोरगुल होने पर आसपास के लोग भी वहां एकत्र हो गए। सुचना पर पहुंची सूरतगंज चौकी की पुलिस वाहन स्वामी भी वहां पहुंचा तो उसने मंदिर के तत्काल पुनः जीर्णोद्धार होने  की बात रखी। तो एकत्र लोग शांत हो गए। परन्तु शुक्रवार की दोपहर घटना स्थल पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे व बजरंग दल के जिला सयोजक इंद्रेश दीक्षित और संघ के कार्यकर्ताओं ने मंदिर का नये सिरे से निर्माण कार्य और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग करने लगे। इसकी भनक पुलिस को लगीं तो मौके पर पहुंचे चौकी के  इंचार्ज पशुपतिनाथ तिवारी सभी को चौकी ले आए। दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया और देर शाम से मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। चौकी प्रभारी पीएन तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है, और हनुमान मंदिर के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular