समाजसेवी के साथ-साथ बहादुर भी निकले हनुमान सोनी

0
161

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज।सुबह मॉर्निंग वॉक के समय अजीबोगरीब घटना गोशाईगंज कोतवाली के सामने देखने को मिली जिसमें पहरा ड्यूटी पर तैनात 1 महिला कांस्टेबल राइफल लेकर थाने पर शातिर चोर कस्टडी से भाग रहा था उसी दौरान महिला कांस्टेबल ने पकड़ो पकड़ो की आवाज के साथ गुहार लगाई उसी दौरान नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे अपनी हिम्मत को झुकाते हुए जान जोखिम में डालकर शातिर चोर पकड़ कर थाना कोतवाली के हवाले कर दिए शातिर चोर पकड़ने में हनुमान सोनी के साथ हाथापाई भी हुई हल्की-फुल्की चोटें भी आई उसके बाद भी हिम्मत जुटाकर हनुमान सोनी ने शातिर चोर को पकड़ कर रखा महिला कांस्टेबल ने आकर चोर को अपने कब्जे में लिया नगर में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है वहीं पर कोतवाली प्रभारी ने हनुमान सोनी को सराहनीय कार्य उपलब्धि दी है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here