अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी सिंहद्वार के चर्चित नागा हरि दास का कोरोना संक्रमित होने के चलते शनिवार को निधन हो गया। वह इलाज के लिए अपने पारिवारिक एक सम्बन्धी के पास टांडा गए हुवे थे जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण उनका निधन हो गया। उनका पार्थिक शरीर देर शाम हनुमानगढ़ी स्थित सिंहद्वार पहुंचा। नागा हरिदास के निधन पर अयोध्या हनुमानगढ़ी शोक में डूबी रही।
रुदौली संवाददाता के अनुसार उपजा तहसील रुदौली इकाई के संगठन मंत्री तथा वॉयस ऑफ़ लखनऊ अखबार के संवाददाता अम्ब्रेश यादव उर्फ पप्पू की अनुज वधू का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया।
तहसील अंतर्गत मवई विकास खण्ड के ग्राम मथुरा का पुरवा निवासी पत्रकार पप्पू यादव के छोटे भाई पंकज यादव की पत्नी की बीती रात हालात बिगड़ने पर परिजन उंन्हे बाराबंकी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां उनका आकस्मिक निधन हो गया। तो
विकासखण्ड मवई क्षेत्र में ही अपनी कलम से गरीबों कमजोरों की आवाज को बुलंद करने वाले राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के पत्रकार उबेद अहमद का भी निधन हो गया । तीन दिन पूर्व अस्वस्थ होने पर एहतिहात के तौर पर अपने आवास बरहूँवा में खुद को आइसोलेट कर लिया था शुक्रवार की देर रात्रि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई।उन्हें ऑक्सीजन दिया गया।लेकिन सिलेंडर खत्म होने पर परिजन उन्हें लेकर हास्पिटल के लिए निकले लेकिन मवई चौराहा पहुंचते पहुंचते उनकी सांस टूट गई।उबेद की मौत की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया। निधन पर उपजा अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी , जय प्रकाश गुप्ता , रुदौली तहसील उपजा इकाई के अध्यक्ष मो जब्बार जिला सचिव जगदंबा श्रीवास्तव सतीश यादव अनिल मिश्र सोहावल अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा सदर अध्यक्ष सुशील सिंह सुनील पांडेय राणा प्रताप सिंह राकेश तिवारी अजय श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया ।