संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का लटकता शव

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर.खीरी. नीमगांव कोतवाली के गांव मुडिया निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास बने पशु बाड़े में शव लटका मिला। युवक की गुरुवार को शादी थी। बुधवार शाम को तिलक चढ़ना थागांव दानपुर मुड़िया निवासी ग्रामीण भगवान दीन उर्फ भगत के पुत्र मूल चंद्र ;22द्ध का बुधवार शाम को तिलक समारोह होन था और गुरुवार को बारात नीमगांव के गांव कलीजपुर निवासी एक ग्रामीण के यहां जानी थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी और घर में शाम को होने वाले तिलक समारोह में जुटे थे। सभी मेहमानो आना भी शुरू हो चुका था। घरों में चारों तरफ खुशी का माहौला था। लेकिन सुबह होते ही खुशी का महौल गम में बदल गया । बताया जाता है बीती रात युवक मूल चन्द्र घर के पास बने पशु बाड़े में सोया था। सुबह उसका शव छप्पर के बास में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया। युवक को मृत अवस्था में देख घर के लोगों मे कोहराम मच गया। पिता ने फोन पर नीमगांव पुलिस को घटना की सूचना कर दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here