अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। कॉमन फैसिलिटी सैंटर में एससी वर्ग के हस्तशिल्पियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें हस्तशिल्पियों को प्रमाण पत्र वितरित कर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
मंडी समिति रोड स्थित कॉमन फैसिलिटी सैंटर में आयोजित सेमिनार में ईपीसीएच नयी दिल्ली के महानिदेशक डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि ईपीसीएच द्वारा एससी वर्ग के हस्तशिल्पियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सभी हस्तशिल्पियों को एक्सपोर्ट प्रमोशन, डिजिटल मार्केटिंग, पैकेजिंग, क्वालिटी कंप्लायंस, डिज़ाइन एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट की जानकारी दी गयी। सेमिनार के प्रथम सत्र में डिज़ाइनर वंदना शर्मा ने बताया कि आज के बदलते दौर में उत्पाद का प्रचार करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सहायक प्रणाली है। डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हम अपने उत्पाद को किसी भी समय दूर से दूर बैठे व्यक्ति को कुछ ही समय में प्रदर्शित कर सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने डिज़ाईन तथा प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर भी जानकारी दी। सेमिनार के दूसरे सत्र में सुनील चतुर्वेदी ने एक्सपोर्ट प्रमोशन, पैकेजिंग तथा क्वालिटी कंप्लायंस के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में कार्यालय विकास आयुक्त के सहायक निदेशक सुनील कुमार ने विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय विकास आयुक्त की ओर से हस्तशिल्पियों के लिए समय-समय पर हस्तशिल्पी मेलों एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इससे भी हस्तशिल्पियों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ बाज़ार में चल रहे नए डिज़ाइन की जानकारी मिलती है। उन्होंने हस्तशिल्पियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। सेमिनार के अंत में सभी हस्तशिल्पियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।