मोहल्ला सिद्धनपुरा में खराब पड़ा हैण्डपम्प

0
205

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। शहर के मोहल्ला सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1 में टोरिया मन्दिर के आस पास का सम्पूर्ण क्षेत्र पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। नेहरू नगर में पानी की टंकी बनने के बाबजूद इन क्षेत्रों की लगभग 2 हजार की आबादी पेयजल समस्या से परेशान हैं। मोहल्ले में कई हैण्डपम्प खराब पड़े हुये है मुन्ना शुक्ला के घर के पास लगभग 3 माह से हैण्डपम्प खराब पड़ा हुआ है, टावर वाली गली में डाक्टर बंगाली के घर के पास हैण्ड पम्प खराब पड़ा हुआ है, पूर्व पार्षद रामवती रजक के घर के पास वाले हैण्डपम्प के सारे पाइप खराब हो गये है और हैडपम्प को दस मिनट तक चलाने के बाद पानी निकल रहा है। जब से नेहरू नगर में बनी पानी की टंकी की टेस्टिंग चालू हुई है तब से इन गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1 में टोरिया मन्दिर के पास पूर्व पार्षद रामवती रजक वाली गली में, टोरिया मन्दिर के सामने वाली गली में, टोरिया मन्दिर के सामने शीतला माता मन्दिर के आसपास की तीन गलियां, मुन्ना महाराज वाली सम्पूर्ण गली में,ढिमरोला मोहल्ले का सम्पूर्ण क्षेत्र, टावर वाली गली में, बालाजी स्कूल वाली गली में, डाक्टर तोमर साहब के सामने वाली गली में, मनीष यादव वाली गली में, बृजेन्द्र यादव वाली गली में, निर्देश कान्वेंट स्कूल के पीछे की गलियों में भी पानी नहीं पहुंच रहा है कई गलियों को तो पानी की पाइप लाइन से जोड़ा नही गया है इस सम्बन्ध में टोरिया मन्दिर के पास रहने वाले निवासियों ने कई बार ठेकेदार से कहा कि इन गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा है लेकिन ठेकेदार ने मोहल्लेवासियों की पानी की समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया फिर इस सम्बन्ध में मोहल्ला निवासी मथुरा प्रसाद शर्मा ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिनांक 25 अप्रैल को जिलाधिकारी महोदय जी को दिया लेकिन अभी तक न ही इन गलियों की जांच हुई और न ही इन गलियों को पाइप लाइन से जोड़ा गया जिससे इन गलियों में पानी नही पहुंचा पा रहा है मोहल्लेवासियों ने एक बार फिर से जिलाधिकारी का ध्यान इन गलियों की ओर आकर्षित कराते हुये कहा कि जल्द से जल्द इन गलियों का निरीक्षण किया जाये और इन गलियों को पाइप लाइन से जुड़वा जाये जिससे इन गलियों के पाइप लाइन वाले नलो में पानी पहुंच सके इन गलियों के निवासियों को हैण्डपम्प से पानी भरने के लिये रोजाना चिलचिलाती धूप में भारी पसीना बहाना पड़ रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here