हमीरपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ

0
1360

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर : जनपद हमीरपुर के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “कल्प हमीर महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत कल्प हमीर प्रीमियर लीग 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 12 जनवरी 2023 को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण एवं पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा किया गया। यह टूर्नामेंट 12 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होगा जिसमें 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

जिसमें प्रतियोगिता का पहला मैच RRR 11 महोबा तथा हमीरपुर पैंथर के मध्य खेला गया, जिसमे हमीरपुर पैंथर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते 20 ओवरों में 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा
करते हुये RRR 11 महोबा महज 111 रन बना सकी। हमीरपुर पैंथर की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये सूरज पाल 53 रन (37 गेंदो) एव बनाकर मैन ऑफ दी मैच बने ।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्टेडियम स्ट्राईकर उरई और हमीरपुर पुलिस वारियर्स के मध्य खेला गया जिसमे हमीरपुर वारियस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 176 रनो विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे स्टेडियम स्ट्राईकर उरई ने निर्धारित 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुये 08 विकेट पर 96 रन ही बना पाई। पुलिस वारियर्स 80 रनो से विजयी हुई। पुलिस वारिर्यस की टीम से अतुल यादव ने 87 रनो की जबरजस्त पारी खेलते हुए मैन आफ दि मैच रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here