अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित /वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 6.10.2023 को थाना मुस्करा पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 245/2023 धारा- 302/34 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र राधाचरन निवासी कंधौली डेरा मजरे शिवनी डेरा थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर जो शतरूपा पत्नी त्रिलोकी यादव के द्वारा अभियुक्त को धारा 376 आईपीसी के अंतर्गत जेल भिजवाया गया था । जेल से छूटने के उपरांत अभियुक्त को यह ज्ञात हुआ कि उसके जेल जाने में पड़ोसी डेरा का रहने वाला मृतक मदनलाल का विशेष योगदान है और मदनलाल ही वह व्यक्ति है जो उपरोक्त मुकदमे में समझौता करवा सकता है,अभियुक्त ने मदनलाल से मिलकर अपने मुकदमे में राजीनामा करवाने का प्रस्ताव रखा मदनलाल के मना करने के पश्चात अभियुक्त गुस्सा हो गया इसके उपरांत अभियुक्त ने योजना बनाकर दिनाँक 01/10/2023 को मदनपाल अभियुक्त के छोटे भाई भूपत के घर पर बैठा था तभी अभियुक्त ज्ञान सिंह घर के बाहर मदनपाल के घर से बाहर निकलने का इन्तजार कर रहा था कि समय करीब 8.30 बजे रात्रि को मदनपाल भूपत के घर के बाहर निकला तभी अभियुक्त ने अपने हाथ में लिए हुए कुल्हाडी से उसके सर पर बार करके लहू- लुहान कर दिया था। मदनपाल को मरा हुआ समझकर वो वहाँ से भाग गया था और घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाडी को राम आधार के डेरा के पास नाले के बगल में श्यामलाल के खेत के कोने में झाड़ियों में छिपा दिया था। अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल एक अदद कुल्हाडी व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त के पास से कत्ल में प्रयोग किये गये कुल्हाड़ी व टूटा हुआ फोन मोबाइल रियलमी कम्पनी का प्राप्त हुआ है। अभियुक्त के ऊपर सगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है