हमीरपुर — जिले में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का शनिवार को मंडलायुक्त चित्रकूटधाम बांदा अजीत कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी राजेश एस और जिलाधिकारी घनश्याम मीणा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संचालित राहत शिविरों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने शिविरों में मौजूद बच्चों को फल वितरित किए और शरण लिए हुए लोगों के लिए भोजन, चारा, पानी, भूसा, ठहरने की सुविधा और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने राहत शिविरों में मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखने और आवश्यक दवाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि शिविरों में रह रहे लोगों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन समय से और उचित गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की और जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों की सराहना की।
निरीक्षण के उपरांत मंडलायुक्त ने बेतवा नदी के तटबंध पर पहुंचकर बाढ़ के पानी की स्थिति का अवलोकन किया और पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाढ़ क्षेत्र में जाकर फोटो या सेल्फी न ले, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे और किसी को भी परेशान होने नहीं दिया जाएगा।