हमारा आँगन-हमारे बच्चे” एवं “पोषण पखवारा” का हुआ आगाज

0
627

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर-खीरी- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक स्तर के अध्यापकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन एवं उन्मुखीकरण के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को जीआईसी ग्राउंड में जनपदीय “हमारा आँगन-हमारे बच्चे” समारोह, पोषण पखवारा का कार्यक्रम का आगाज हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व उनके सम्मुख दीप जलाकर कर किया। डीएम, सीडीओ ने बाल वाटिका सम्बन्धी निपुण तालिका व विद्याप्रवेश मॉड्यूल का लांचिंग करते हुए विमोचन किया। कार्यक्रम में पोषण पखवाड़े से सम्बंधित गोदभराई व अन्नप्राशन संस्कार भी हुए। विभिन्न ब्लाकों से आये शिक्षको, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने वेस्ट मटेरियल से बनी रोचक शिक्षण सामग्री व शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया, जिसे काफी सराहना मिली डीपीओ आईसीडीएस सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से बाल वाटिका का संचालन किया जा रहा है और बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार किया जा रहा है।स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की नोडल एसआरजी पूनम तोमर ने 52 सप्ताह के बाल पिटारा कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी और जनपद की उपलब्धियों को साझा किया। समारोह में बीईओ ब्रजेश त्रिपाठी, जीपी गौतम, दिनेश चंद्र जोशी, देवेश राय, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जीएस पाण्डेय, डीसी दीपक अवस्थी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव के अलावा तमाम अधिकारी, एसआरजी, एआरपी, संकुल शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कठपुतली से असत्य पर हुई सत्य की जीत का हुआ नाट्य मंचन, सराहा
पीएस गोल्वापुर की शिक्षिका सरिता शर्मा एवं पीएस टीकर की शालिनी शर्मा ने कठपुतली नृत्य के जरिए असत्य पर सत्य की जीत का नाट्य मंचन कर सभी का मन मोहा। बताते चलें कि सरिता, शालिनी न केवल सगी बहने हैं बल्कि बेसिक शिक्षा में शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा दे रही। कठपुतली के शिक्षाप्रद कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here