सैफई में हमारा आंगन-हमारे बच्चें उत्सव का हुआ आयोजन

0
21
सैफई,इटावा। हमारा आंगन हमारे बच्चें आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।यह बात बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कही।
ब्लॉक सभागार में आयोजित हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे बच्चों में शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे।श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई के प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी।अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राज कुमार यादव,श्रीमती संगीता सीडीपीओ सैफई,भगवान दास सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), ज्ञानेंद्र सिंह(जिला समयवयक प्रशिक्षण), संजीव चतुर्वेदी एसआरजी,श्रीमती मीनाक्षी पांडे एसआरजी,नोडल संकुल शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य लोग मौजूद रहे।संचालन हरिओम कश्यप एवं श्रीमती ममता वर्मा द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here