हमाओ हमीरपुर जरूर कियो वोट” जिला मुख्यायुक्त स्काउट/मुख्य विकास अधिकारी

0
191

अवधानामा संवाददाता

*हमीरपुर* आज स्वीप कार्यक्रम में राहुल पाण्डेय जिलाधिकारी हमीरपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड एनसीसी पीआरडी जवानों की रैली को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट और गाइड ने कहा कि इस बार एक ही नारा “हमाओ हमीरपुर, सब किओ वोट ” के साथ सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाएं और चाचा चाचा दादा-दादी मामा मामी भैया भाभी को अपना-अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करें । आज स्काउट गाइड एनसीसी एवं पीआरडी जवानों की रैली को राजकीय इंटर कॉलेज से रवाना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी युवा कल्याण अधिकारी समन्वयक नेहरू युवा केंद्र प्रधानाचार्य जीआईसी एवं अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर ने हरी झंडी दिखाकर शहर के अस्पताल रोड सुभाष बाजार रेमेडी तिराहा विद्या मंदिर आकिल तिराहा किंग रोड होते हुए मतदाताओं को जागरूक किया तथा उनके मत का अधिकार बताया। रैली में जनपद के सीनियर स्काउट गाइड एनसीसी तथा पीआरडी के जवान नारे लगाते हुए चल रहे थे जिसमें पुलिस एवं यातायात द्वारा उच्च सुरक्षा व्यवस्था रखी गई । शहर के मतदाताओं एवं बाजार के व्यापारियों को जागरूक करने के लिए ई-रिक्शा पर माइक के माध्यम से उनको उनके वोट का महत्व बताया जा रहा था। रैली का संचालन अकबर अली लीडर ट्रेनर स्काउट एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here