डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लाक अंतर्गत हल्लौर एनम सेन्टर की स्थिति बेहद खराब है कई दशक से यह केन्द्र खंडहर में तब्दील हो गया है। अब यह जहरीले जीव जंतु का ठिकाना बन चुका है इस जन्म केन्द्र से गांव वालों को बहुत आशा थी कि रात बिरात अगर किसी महिला की तबीयत ख़राब हो गयी तो कम से कम फौरी तौर पर सेन्टर में जाकर दिखा लेगें मगर कितने सालों से बने सेन्टर में कभी एनम बैठी ही नहीं वो तो गांव में दरवाजे दरवाजे पर बैठकर टीकाकरण करती है जब की गांव की महिलाएं इसका इन्तजार ही करती रह गयी कि कब सेन्टर चालू होगा।
इस बाबत जब ग्राम प्रधान से बात की गयी तो पता चला कि आज तक सेन्टर हैंड ओवर नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में जब सीएचसी बेवा के अधिक्षक विकास चौधरी से बात की तो बताया कि मैंने सीएमओ को चिट्ठी लिख कर स्थिति से अवगत कराया है इसी में सब लिखा पढ़ी में सेन्टर के नाम पर खंडहर खड़ा है।