अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी सहित आधा दर्जन बकरियां जलीं

0
134

अवधानामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। किसान के रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से गृहस्थी के सामान के साथ आधा दर्जन बकरियां जल गई।हालांकि राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है जबकि पशु चिकित्सक ने बकरियों का पोस्टमार्टम कराने का काम किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिगनौडा निवासी राम औतार का मकान जिगनौडा नयी बस्ती में है जहां पर सभी लोग होली का त्योहार मनाकर सो गए लेकिन इसी दौरान देररात घर में अचानक तेज आग जल उठी आसपास के लोगों में आग को लेकर हड़कंप मच गया और सभी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक भूसा, गल्ला सहित अन्य सामान और आधा दर्जन से अधिक बकरियों की जलकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग की टीम सहित पशु चिकित्सा टीम ने अपने अपने काम शुरू कर दिए हैं फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here