अवधनामा संवाददाता
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन निर्देशानुसार महिला थाना जनपद बाँदा में महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह समझौते का आयोजन किया गया।इस आयोजन में पन्द्रह आवेदन सुलह समझौते के आये।जिसमें से चार जोड़ों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ, छः जोड़ों को आपस में विचार विमर्श करने के लिए समय देकर भेज दिया।पाँच जोड़ों को महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह और परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक ,श्रीमती वर्षा कौशल राष्ट्रीय कमान्डर नारी इन्साफ़ सेना, श्रीमती सीमा सिंह समाजसेवी, श्रीमती आशा सिंह समाजसेवी बाँदा के द्वारा समझाने बुझाने पर प्रथम जोड़े श्रीमती गुड़िया पत्नि अरिमर्दन सिंह निवासी ग्राम जमालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बाँदा तथा द्वितीय जोड़े अमृता सिंह पत्नि कुन्दन सिंह निवासी ग्राम बड़ोखर खुर्द थाना कोतवाली नगर बाँदा,तीसरे जोड़े श्रीमती रीना पत्नि रामबहादुर निवासी ग्राम अमिलिहा थाना बिसंडा जनपद बाँदा, चौथा जोड़े श्रीमती काजल पत्नि योगेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम छानी थाना बिंवार जनपद हमीरपुर, पांचवें जोड़े श्रीमती नीतू यादव पत्नि सुभाष यादव निवासी ग्राम गुजैनी थाना मर्का जनपद बाँदा को आपस में साथ रहने के लिए तैयार किया।तत्पश्चात महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह के द्वारा पांचों जोड़ों को माला पहनाकर साथ रहने का संकल्प दिलाया और खुशी खुशी दोबारा नया जीवन जीने के लिए विदा किया।इस आयोजन में महिला थाने का समस्त स्टाफ़ और जोड़ों के माता पिता और गाँव के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।