Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurचादरपोशी के साथ शुरू हुआ हकीम बाबा का 61 उर्स

चादरपोशी के साथ शुरू हुआ हकीम बाबा का 61 उर्स

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। बुण्देलखण्ड के सबसे बड़े आयोजन हजरत बाबा निजामी कम्हरिया का चार दिवसीय 61वां सालाना उर्स बुद्धवार को चादरपोशी के साथ शुरू हो गया जिसके चलते जगह जगह लंगर का इंतजार किया गया था और उर्स में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगाया गया है।
क्षेत्र सहित देश विदेश में विख्यात सूफी संत हजरत बाबा निजामी रह.के 61 वें सालाना उर्स को लेकर अधिकारियों ने काफी पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं।और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीएसी, अस्पताल,अस्थायी पुलिस चौकी सहित अन्य व्यवस्था कर ली थी।और बुधवार को मजार पर कुरआन ख्वानी के साथ चार दिवसीय उर्स की शुरुआत हो गई जिसके बाद बाद नमाज़ असर बाबा के पुराने घर और भी अन्य स्थानों से चादर निकाली गई जो धूमधाम से मजार पर पहुंची।इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।मेले में उमडऩे वाली भीड़ को लेकर भेला क्षेत्र सहित बड़े चौराहे पर भी भारी पुलिस बल तैनात रहा साथ ही यातायात पुलिस के जवान भी मुस्तैदी से डटे रहे।और एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव सहित कोतवाली प्रभारी स्वयं मेला क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी लेते रहे।
बताते चलें कि हजरत बाबा निजामी यानी हकीम बाबा के उर्स में भारत के बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में अनुयायी आते हैं।जिसको लेकर प्रशासन ने भी बहुत पहले से व्यवस्था शुरू कर दी थी।जबकि साफ सफाई और पानी की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular