महराजगंज। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद से हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों को जामिया के पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व हज ट्रेनर मोहम्मद मोईनुद्दीन क़ादरी द्वारा कुशलतापुर्वक उन्हें प्रशिक्षित किया गया। जामिया के मैनेजर शमसुलहुदा खान ने इस मौके पर आये हुए सभी मेहमानों का खैरमकदम करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। मंच का संचालन हाजी सैफुददोजा ने किया। जिला गोरखपुर से आये हुए खादिमुल हुज़्ज़ाज की टीम द्वारा भी हज यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष प्रकाश डाला। इस टीम में मौलाना अतहर कासमी, मौलाना शब्बीर अहमद, इमरानुल्लाह अंसारी, इरफ़ानुल्लाह अंसारी, इंजीनियर मसूद अहमद, इरशाद अहमद सम्मिलित रहे l
कार्यक्रम को सफलतापुर्वक सम्पन्न कराने में मोहम्मद शहाबुद्दीन, हाजी असलम खान, कारी इरशाद, कारी जावेद अहमद, अहमद सईद, वज़हुल हुदा, हामिद रज़ा, सदरे आलम, मोहम्मद वैश खान आदि का विशेष योगदान रहा। दोपहर बाद इस वर्ष जनपद से हज यात्रा पर जाने वाले कुल 52 हज यात्रियों का जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा टीकाकरण कराया गया।