हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया गया

0
51
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
मौदहा हमीरपुर।दो साल कोलोन काल के चलते स्थगित रही हज यात्रा के लिए जनपद से तीस यात्रियों का चयन किया गया है जिनका प्रशिक्षण और टीकाकरण अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति में किया गया।
विश्व की सबसे बडी मानी जाने वाली हज यात्रा दो साल के लम्बे कोरोना काल के चलते स्थगित रही है और तीसरे साल हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का प्रशिक्षण कस्बे के मदरसा यादगार मोहम्मदी हुसैनी में प्रदेश हज कमेटी द्वारा चयनित प्रशिक्षितों द्वारा दिया है साथ ही हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का टीकाकरण कोविड सहित अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए भी किया गया।
 बताते चलें कि इस साल जनपद से हजयात्रा के लिए तीस हाजियों का चयन किया गया है हालांकि जनपद से कुल पैतीस हाजियों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था लेकिन इस साल भार सरकार की हज कमेटी द्वारा पैंसठ साल या इससे कम आयु सीमा निर्धारित करने की वजह से कुछ हाजियों को हज यात्रा में जाने से वंचित होना पड़ रहा है जबकि राठ के दो हजयात्रियों द्वारा बीमारी के चलते समय से औपचारिकता पूरी नहीं करने की वजह से हज यात्रा से वंचित किया गया है।बुधवार को होने वाले प्रशिक्षण में हाजियों द्वारा हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान के बारे में प्रशिक्षक जहांगीर मोहम्मद ने प्रशिक्षण दिया।जहांगीर मोहम्मद ने बताया कि यात्रियों को प्रशिक्षण के साथ ही कोविड और अन्य संक्रमण से बचाव का टीका भी लगाया गया है।हालांकि इस साल हज कमेटी द्वारा प्राईवेट बैग के स्थान पर अधिकृत कम्पनी के बैग हज कमेटी द्वारा दिए जाने की बात सामने आई है लेकिन अभी तक हजयात्रियों को बैग नहीं मिले हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here