Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeEntertainmentHaiwaan: ऊपर से साधु, अंदर से शैतान... अक्षय कुमार-सैफ अली खान का...

Haiwaan: ऊपर से साधु, अंदर से शैतान… अक्षय कुमार-सैफ अली खान का ‘हैवान’ के सेट से वीडियो आया सामने

अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस बार उन्हें बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से उतारने के लिए कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। उनकी आगामी फिल्म हैवान (Haiwaan) के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है। जानिए इस बारे में।

आरजू, तू चोर मैं सिपाही और कीमत जैसी तमाम फिल्में करने वाले अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर साथ में वापसी कर रहे हैं। 18 साल बाद दोनों सितारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा जाएगा और अब इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

कुछ समय से चर्चा हो रही थी कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग मूवी हैवान (Haiwaan) है जिसका निर्देशन कॉमेडी फिल्मों के दिग्गज निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आया है।

हैवान के सेट पर संत बने अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म हैवान की शूटिंग शुरू कर दी है। खुद खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर सेट से एक वीडियो शेयर किया है। फिल्म के सेट पर अक्षय और सैफ कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। अक्षय के टी-शर्ट पर इंग्लिश में सैंट (साधु) लिखा हुआ है। वहीं सैफ पठानी लुक में दिख रहे हैं।

सैफ अली खान के साथ अक्षय की मस्ती

अक्षय कुमार ने हाथ में हैवान का क्लिपबोर्ड पकड़ा हुआ है और प्रियदर्शन भी बगल में खड़े हुए हैं। अक्षय के टी-शर्ट में लिखे संत को देख सैफ कहते हैं कि वह डेविल हैं क्योंकि अंदर से संत वह हैं। अक्षय ने खुद की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस डेविल को आप जानते हैं लेकिन इस डेविल (सैफ की ओर इशारा करते हुए) को नहीं जानते हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “हम सब ही हैं थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। मेरे हमेशा से फेवरेट शिप के कैप्टन प्रियदर्शन सर के साथ हैवान की शूटिंग आज शुरू कर दी है। 18 साल बाद सैफ के साथ काम करके खुशी हो रही है। चलो हैवानियत को आगे बढ़ाएं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular