अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बुन्देलखण्ड में गर्मी में लगने वाले नौ तपा में बारिश हो जाये तो इसे तपा चू गये कहा जाता है। बुधवार से नौ तपा शुरू हो गये। लेकिन पहले ही दिन भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि से लोगों को राहत मिली तो वहीं सदनशाह चौराहा के पास विशालकाय पेड़ गिरने से शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गये। नेहरू नगर, बुढ़वार और जाखलौन की ओर जाने वाले वाहनों की भी लम्बी-लम्बी कतारें लग गयीं। हालांकि इन मार्गों पर स्टेशन से चांदमारी होते हुये सिद्दंन पुल के नीचे से निकलकर लोग निकल रहे थे।
बुधवार को अपराह्न करीब 2 बजे भीषण गर्मी के बीच अचानक से मौसम बदल गया। बदले मौसम के साथ बादल गरजने लगे और देखते ही देखते थोड़े ही समय में भीषण बारिश होने लगी। बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले शहर में गिरे तो वहीं ग्रामीण अंचलों में भी बड़े-बड़े ओले गिरे। ओलावृष्टि होने के कारण लोगों में खासा डर भी देखने को मिला। राहत की बात यह रही कि गर्मी के तापमान में बारिश के बाद अचानक से गिरावट आ गयी। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि तेज गर्मी के बीच मौसम में अचानक से ठण्डक घुल जाने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। सदनशाह पर गिरे पेड़ को काटकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के लिए विद्युत विभाग की टीम जुट गयी थी।
Also read