Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurसुमेरपुर क्षेत्र में फिर गिरे ओले, पांच गांव हुए प्रभावित

सुमेरपुर क्षेत्र में फिर गिरे ओले, पांच गांव हुए प्रभावित

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। मंगलवार की सुबह अचानक मौसम गड़बड़ हुआ और बूंदा बांदी के साथ कहीं कहीं ओले गिर गए, ओले गिरने से पांच गांव प्रभावित बताए जा रहे हैं, जहां सुबह ओले गिरने से किसानो की फसल बर्बाद हुई है।
मंगलवार की प्रातः आकाश में पहले से मौजूद बादलों ने अपना रुख बदल दिया और बूंदा बांदी की शुरुवात हो गई, किसानो को लगता था कि बूंदा बांदी तक ही मौसम सीमित रहेगा किन्तु सुमेरपुर ब्लाक के मौहर, धुंधपुर, गौरी,अतरैया कैथी गांव में ओले गिरने लगे तो किसान हाय हाय करने लगे, ओले थमे तो किसान अपने अपने खेत पहुंचे और ओलो से बर्बाद हुई फ़सल को देख दुख वयक्त करने लगे। ओला प्रभावित गांवो के किसानो ने बताया कि उनकी सारी फसल चौपट हो गई है, उनका जीवन यापन कैसे होगा, बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है । शादी विवाह, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, रोटी कपड़ा और मकान आदि की व्यवस्था कर पाना पाना मुश्किल काम हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular