हायर ने कस्टमर्स को इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए, क्यूएलईडी सेगमेंट में गूगल टीवी को किया लॉन्च

0
1281

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ:: हायर एप्लायंसेज इंडिया (हायर इंडिया), जो कि होम एप्लायंसेज में एक ग्लोबल लीडर होने के साथ साथ लगातार 14 वर्षों से मेजर एप्लायंसेज में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है, ने आज गूगल टीवी के साथ क्यूएलईडी सीरीज की अपनी नई रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है। हायर ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजिकल फीचर्स और इंडस्ट्री की बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के साथ इस क्यूएलईडी टीवी सेगमेंट में प्रवेश किया है, जो इसे इनोवेशन, डिजाइन और स्मार्ट टेक्नोलॉजिकल दक्षताओं का एक सही मिश्रण बनाता है।लॉन्च के इस मौके पर हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट श्री सतीश एनएस ने कहा, “हम अपने इस नई क्यूएलईडी टीवी सीरीज़ के लॉन्च से बेहद उत्साहित हैं जो कि हमारे कंज्यूमर्स को टेलीविज़न देखने का एक नया और शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। यह लॉन्च हायर की ब्रांड फिलॉसफी ‘इंस्पायर्ड लिविंग’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक और शानदार उदाहरण है। इस नए हायर क्यूएलईडी टीवी को इसके लेटेस्ट फीचर्स और स्टाइलिश बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के माध्यम से यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिहाज़ से डिज़ाइन किया गया है। आज सभी भारतीय कंज्यूमर्स स्मार्ट हैं और अपने जीवन में जोड़ने के लिए नए स्मार्ट प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने क्यूएलईडी टीवी एस9क्यूटी सीरीज की यह नई रेंज लॉन्च की है, ताकि हमारे तमाम कंज्यूमर्स को मनोरंजन का एक शानदार क्सपीरियंस मिल सके।”• हायर का यह नया क्यूएलईडी टीवी, सम्पूर्ण भारत में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।इसके अलावा हायर के ईकॉमर्स स्टोर तथा अन्य रिटेल आउटलेट्स पर भी यह उपलब्ध है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here