Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya भाकियू कि मासिक पंचायत मे हुआ हैदरगंज थानाध्यक्ष का विरोध

 भाकियू कि मासिक पंचायत मे हुआ हैदरगंज थानाध्यक्ष का विरोध

अवधनामा संवाददाता
अधिकारी के ना पहुंचने पर कार्यकर्ता पहुंचे कप्तान के द्वार लगाई पंचायत
अयोध्या। भारतीय किसान योनियान अराजनितिक कि महिला इकाई द्वारा आयोजित मासिक पंचायत का आयोजन तहसील स्थित टीकोनिया पार्क मे लगाई गयी। पंचायत मे किसानो कि विभिन्न समस्यो कोलेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गयी। वहीं आज कि पंचायत मे सीओ बीकापुर व थानाध्यक्ष हैदरगंज पुलिस को लेकर कार्यकर्ताओं मे काफ़ी रोष देखने को मिला। वहीं पंचायत स्थल पर किसी अधिकारी द्वारा ज्ञापन लेने आ आने से नराज कार्यकर्ताओं ने पंचायत को कप्तान के आवास पर लगाने का निर्णय लेकर सभी कार्यकर्ता कप्तान आवास कि तरफ कुछ कर दिए। जहां उन्होंने पुलिस संबंधित समस्यायों को उनके सामने रखते होते न्याय दिलाये जाने कि आवाज उठाई। और अपना ज्ञाओं उन्हें सौपा। इनकी मुख्यमंत्री शायो मे पिचोंए ९ सितंबर को गोसाईगंज के अंकरीपुर निवासी राजेश वर्मा का १३ वर्षीय पुत्र लापता हैं जिसकी प्राथमिकी भी गोसाईगंज थाने मे दर्ज हैं परन्तु बच्चे को खोजने मे थाना पुलिस अभी तक विफल हैं, तरुन ब्लाक के सनौरा गाऊ निवासनी गंगाजली के चक से सटा गा टा संख्या 880 जो की आबादी से सटा हैं विपक्षी गण उपरोक्त चकमार्ग पर अतीकरण कर लिया हैं उसे मुक्त करना, नगर के साहबगंज निवासनी धर्मशीला का कच्चा मकान बरसात से धरासाही हो गया हैं जिसका प्रसाशन द्वारा अभीतक पीड़ित को किसी तरह से कोई लाभ नहीं दिलाया गया उसे जाँचकर आर्थिक सहायता दिलाई जाये जैसी समस्या शामिल हैं। पंचायत मे महिला जिलाध्यक्ष सुमन पांडेय, महानगर अध्यक्ष डॉ. रामजनम वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम वर्मा, धर्मसीला समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular