बद से बद्तर हालात से जूझ रहा है हैदरगंज – चौरे मार्ग

0
62

अवधनामा संवाददाता

हैदरगंज-अयोध्या । योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं आला अधिकारी  हैदरगंज से चौरे बाजार को जाने वाली सड़क का हाल बहुत ही दयनीय है। यह रास्ता हैदरगंज को  अयोध्या – प्रयागराज नेशनल हाईवे से जोड़ता है। लेकिन इस सड़क पर चल पाना असम्भव है। क्योंकि पूरे सड़क पर इतने बड़े- बड़े गढ्ढे है, कि अनुमान लगाना असंभव लगता है कि सड़क में गढ्ढा है या फिर गढ्ढे में सड़क  यह रास्ता काफी चालू रास्ता है। इसके बावजूद इस रास्ते को खराब हुए करीब साल होने को आए है। क्षेत्र की जनता के बीच काफी आक्रोश है, कि जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था तब भी अभी तक उनके सबसे खास अयोध्या जिले में ही इस मार्ग के हालात में अभी तक क्यों नही सुधार हुआ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here