हाफिज ए कुरान हुए सुफीद, ज़श्न-ए-दास्तारबंदी का हुआ आयोजन

0
152

अवधनामा संवाददाता

दुनिया और आखिरत में कामयाब बनाती इल्म : मौलाना मुस्तफीज

आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति का रास्ता बताता है इस्लाम – हाफीज कामरान

कुशीनगर। विशुनपुरा विकास ख.ड के ग्राम सभा नंदलाल छपरा के मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में 17 वर्षीय सुफीद द्वारा कुरान मुकम्मल हिफ्ज करने पर जश्न-ए-दास्तार हिफ्ज व इस्लाहे मोआशरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें उलेमाओं द्वारा दीनी तालीमी, इस्लामी रिवायात, मदरसों की शिक्षा और उलेमा के योगदान पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मुस्तफीज रजा ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है अपने औलाद को ईल्मदार बना देना है। जन्नत की कुंजी ईमान रोजा नमाज है अपनों ही नहीं दुसरों की भलाई के लिए जिद करें यानी जिद अच्छाई के लिए करें, बुराई के लिए नहीं। नंदलाल छपरा मदरसा के पेश इमाम हाफीज कामरान ने कहा कि इस्लाम धर्म, भाईचारा, आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति का रास्ता बताता है। नमाज गुनाह और बुरे, ऐब से बचाती है, बच्चों को मोबाइल से नहीं किताबों से प्रेम होना चाहिए, साथ ही मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को पर्दा करना चाहि। अन्य उलेमाओं ने नात पढ़कर वाहवाही लुटी। कान्फ्रेंस को मौलाना आश मोहम्मद, मौ० नुरालम, मौ० अफजल, लकमुद्दीन, मौ० अब्दुल कादिर, आदि ने संबोधित किया। अंत में शक्ति नगर कसया के 17 वर्षीय सुफीद पुत्र मो० मुनीब द्वारा कुरान मुकम्मल हिफ्ज करने पर उसे फुल, माला, नकदी भेंट किया किया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना समशुल हसन ने किया। इस मौके पर सपा नेता व समाजसेवी मु० इकबाल अंसारी, यासीन अंसारी, समिऊल्लाह (गोधन), मौलाना वशिउल्लाह, ग्यासुद्दीन अंसारी, जलील अंसारी, मोबारक अंसारी, मो० लियाकत अंसारी, मो० इस्लाम अंसारी, सेताबुल इस्लाम, लड्डू उर्फ अफरोज, अब्दुल मजीद, भोला आजाद, जब्बार, फैजूल, मोनू, सोनू , हदीस अंसारी, क्यामुद्दीन, शाजिद, माजिद, अल्ताफ आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here