बचपन के दोस्त की बीवी से अवैध संबंध बनाया, बाधक बना पति तो मार डाला

0
364

विदेश से लौटे युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने रची साजिश, मित्र ने की हत्या

कुशीनगर। बचपन के दोस्त की बीबी से अवैध संबंध बनाने की जानकारी होने पर विदेश रहे युवक के घर लौटने के कुछ ही दिनों बाद पत्नी ने साजिश रचकर दोस्तों के साथ मिलकर लोहे की हथौड़े से सिर कूच कर मारा डाला। पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व बचपन के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तथा हत्या में प्रयुक्त दो बाइक व हथौड़ा भी बरामद किया है।

गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि बीते 20 अप्रैल को समय करीब 09 बजे रात्रि में धौरा नहर सड़क पर अभियुक्त रजनीश उर्फ छोटू सिंह अपने साथी रियाजउद्दीन के साथ मिलकर पूर्व में बनाई गई योजना के मुताबिक एक राय होकर लोहे के हथौड़े से आलोक के सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिया। मृतक आलोक प्रताप सिंह जो पिछले कुछ वर्षो से विदेश रहता था जिसके दौरान मृतक आलोक की पत्नी का प्रेम प्रसंग ग्राम जमुनी बरवा के रहने वाले अभियुक्त रजनीश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह से हो गया था। रजनीश उर्फ छोटू सिंह और रियाजउद्दीन दोनो बचपन के दोस्त है, दोनो में बहुत पक्की दोस्ती थी तथा रजनीश कुमार सिंह का सम्बन्ध गांव की ही अर्चना उर्फ रीना सिंह से हो गया। रजनीश कुमार सिंह ने उसके पति आलोक प्रताप सिंह से दोस्ती बढ़ाई और रजनीश सिंह व आलोक प्रताप सिंह से काफी घुल मिल गया परन्तु रजनीश कुमार सिंह के इस आपराधिक सोच के बारे में आलोक प्रताप सिंह को भनक नहीं लगने दी जब आलोक प्रताप सिंह दुबई में वर्किंग बीजा लेकर नौकरी के लिए चला गया तो तभी रजनीश कुमार सिंह ने इस मौके का फायदा उठाकर आलोक प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना उर्फ रीना सिंह से नजदीकिया बढ़ाई तथा हंसी मजाक के साथ साथ धीरे- धीरे रजनीश सिंह व अर्चना सिंह के बीच सम्बन्ध स्थापित हो गए रजनीश सिंह के मन में उसकी छवि पत्नी की तरह स्थापित हो गई तथा अर्चना सिंह भी आलोक प्रताप सिंह के अनुपस्थित में रजनीश सिंह को मन ही मन अपना पति स्वीकार करने लगी थी तथा दोनो मे मोबाईल से आपस में रात दिन पति- पत्नी की तरह बाते होने लगी नार्मल काल के अलावा दोनो मोबाइल व्हाटस्एप में वीडियो काल व व्हाटस्अप वाइस काल से भी लगातार अनवरत रूप से बात करने के आदी हो गए थे तथा आराम से जिन्दगी मस्ती से कट रही थी कि जनवरी 2024 की शुरूआत में आलोक प्रताप सिंह दुबई से सदैव के लिए घर आ गया जिससे रजनीश सिंह व अर्चना उर्फ रीना सिंह से मिलना जुलना बंद हो गया परन्तु बातचीत मोबाईल द्वारा जारी रही लेकिन दोनो परेशान रहने लगे क्योंकि दोनो की मस्ती वाली आजादी में आलोक प्रताप सिंह के वजह से विराम व ठहराव लगने लगा तथा जब रजनीश सिंह और अर्चना सिंह को यह पता लगा कि आलोक प्रताप सिंह द्वारा अपना वीजा निरस्त करा दिया गया है अब वह कभी विदेश नहीं जायेगा यहीं अपने गांव जमुनी बरवा में रहेगा इस पर रजनीश सिंह ने अर्चना सिंह उर्फ रीना सिंह से मोबाइल से सम्पर्क किया तथा आलोक प्रताप सिंह को रास्ते से हटाकर उसके साथ आगे की जिन्दगी पति पत्नी के रूप में निभाने की योजना बनाई थी। मुखबिर की सूचना पर आलोक प्रताप सिंह के निर्मम तरीके से जिन अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर हत्या की गई थी। उनमें से दो अभियुक्त बाइक से सखोपार होते हुए बोदरवार के रास्ते गोरखपुर भागने के फिराक में थे कि अम्बेडकर मूर्ति के पास से दोनो व्यक्तियो को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. मनोज कुमार पन्त मय टीम साइबर सेल, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज, आलोक यादव, शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल, सूर्यभान यादव थाना कप्तानगंज, प्रदीप कुमार, उपासना चतुर्वेदी, अंशिका भारती, रीता शर्मा शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here