इटावा। ज्ञानस्थली कर्वाखेड़ा में चल रहे इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024 प्रतिस्पर्धा में शनिवार को विजयनगर ज्ञानस्थली अकादमी तथा ज्ञानस्थली कर्वाखेडा़ के बीच क्रिकेट मैच हुआ।मैच रैफरी वासिफ खान सर द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों[हर्षित (विजयनगर),भानु(कर्वाखेडा़)]को मैदान पर ले जाकर टाॅस कराया गया,जिसमें कर्वाखेडा़ ज्ञानस्थली की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या चंदा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया।साथ में विद्यालय प्रबंधन के मुख्य सदस्य शिवमंगल सिंह,नीरज त्रिपाठी सर,वासिफ खान सर(अंपायर),पुष्पेन्द्र चौहान(कमेंटेटर),अमित पांडे जी (पी.टी.आई)मैदान पर मौजूद थे।पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्वाखेडा़ ज्ञानस्थली की शुरुआत बिस्फोटक रही। निर्धारित 10 ओवर में 149 रन बनाये। विजयनगर के लिए 150 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजयनगर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।तरुण और आर्यन की घातक गेंदबाजी के चलते एक नियत अंतराल से विकेट गिरते गए। निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 69 रन पर सिमट गयी। 80 रनों की बड़ी जीत के साथ कर्वाखेड़ा ने आगाज किया।इसी क्रम में खो-खो,कबड्डी व बालीबाॅल के मैच भी हुए ।जिनमें खो-खो में कर्वाखेडा़ ने विजयनगर को 21-17के अंतर से तथा कबड्डी में 15-6 तथा बालीबाॅल में 25-11के अंतर से हराया।विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सभी खेल प्रतिस्पर्धाओं का लुफ्त उठाया गया।शिक्षकों में प्रदीप सर,अब्बास हैदर, रवि सर,विष्णु सर,ममता यादव,ब्रजेश सर आदि उपस्थित रहे।
ज्ञानस्थली की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की
Also read