ट्रैवल्स संचालक की पत्नी की हत्या करने वाला तीसरा आरोपित भी गिरफ्तार

0
110

ग्वालियर में बिजनेसमैन की पत्नी की हत्या करने वाले तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई है। आरोपित शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया है। वह शंकरपुर की पहाड़ियों से शहर से भागने की फिराक में था। लेकिन गुरुवार तड़के 3 बजे पुलिस ने उसे घेर लिया। आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, एक गोली उसके घुटने में लगी। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

दरअसल, 29 जुलाई को ग्वालियर के माधौगंज के प्रीतमपुरा गुढ़ा में अनीता गुप्ता (55) बेटे जय के साथ डॉक्टर के पास चेकअप कराने गई थीं। शाम 4 बजे दोनों घर लौटे। दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि मयंक उर्फ मंकू भदौरिया, आकाश जादौन और सौभम जादौन ने लूट के इरादे से अनीता को सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपितों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मुख्य आरोपित आकाश जादौन को पुलिस ने एक हफ्ते पहले शॉट एनकाउंटर में शीतला माता रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ा था। आकाश के पास से 32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद हुई थी। उससे एक दिन पहले ही पुलिस ने आरोपित सौरभ जादौन को गिरफ्तार कर लिया था, उसी की निशानदेही पर मयंक और आकाश की पहचान हुई थी। तीनों मूलत: मुरैना जिले के सबलगढ़ के रहने वाले हैं। इन पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपित आकाश जादौन और सौभम जादौन को जेल भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here