गुरुकुल के बच्चों ने सांसद के एल शर्मा से किया संवाद

0
50
स्थानीय सांसद किशोरी लाल शर्मा मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे।जहां मंगलवार  सुबह श्री शिवमंगल तिवारी बालिका इंटर कॉलेज सेभुई गौरीगंज के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।आज इंदिरा गांधी की जयंती पर सांसद ने संबोधन के दौरान कहा कि आज के बच्चे कल की भावी नागरिक हैं।छात्राओं को बताया कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की भारत को एक अखंड सशक्त और मजबूत भारत बनाने में अग्रणी भूमिका रही।उन्होंने बच्चों को इंदिरा गांधी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और विद्यालय परिवार के लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके बाद केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर इंदिरा जी के चित्र पर मालयार्पण किया।इस मौके पर  प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे। यहां से निकल कर रक्तदान शिविर कार्यक्रम में संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज पहुंचे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गांधी सभागार में गुरुकुल विद्यालय शाहगढ़ के बच्चों का सांसद से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने क्षेत्र के सांसद से सम्बैधानिक संस्थाओं के बारे में तमाम जानकारी हासिल किया।
कार्यक्रम का बच्चों द्वारा शिव स्तुति से शुभारम्भ हुआ।बच्चों की अंग्रेजी उद्बोधन अति प्रशंसनीय व सराहनीय रहा मानस शुक्ला ने सांसद से पूछा कि संसद सदस्य का मुख्य काम क्या है। सौम्या साहू ने पूछा अपोजिशन का क्या काम होता है। यूनियन गवर्नमेंट में आकृति ने पूछा कानून कैसे बनता और संसद में एक वर्ष में सत्र कितने होते है प्रिंस यादव ने पूछा कि भारत में प्रेसिडेंशियल या पार्लियामेंट्री सरकार है सांसद ने गुरुकुल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छे व्यक्ति के सानिध्य में पढ़ रहे हो। परिश्रम पेशेंस और एफर्ट्स यह तीन चीज आप देते रहें जीवन में सफलता आपके कदम चूमेगी  और कहा कि स्कूल के लिए मैं यथासंभव जितना भी हो सकेगा सदैव सहयोग करूंगा। बच्चे जो यहां के गुरुकुल के चमक रहे हैं जुनून के परफॉर्मेंस है इसको देखते नहीं बनता है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे हैं इतना तो शहरों के बच्चे नहीं कर पाते हैं। स्कूल के प्रबंधक शिवदयाल किसान ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here