आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुकूट में मनाई गई गुरूनानक देव जी की जयंती

0
833

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट।  हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की जयन्ती पर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने गुरूनानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने गुरूनानक देव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गुरूनानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनका अनुकरण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजिका डॉ. पूनम वाष्र्णेय के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here