हरियाणा के एक और बाबा पर यौन शोषण का केस दर्ज, 10 से ज्यादा वीडियो वायरल*

0
200
यौन शोषण के आरोपी ज्‍योतिगिरी बाबा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता ने केस दर्ज कराया है. पुलिस में मामला जाने के बाद से आरोपी बाबा फरार है.गुरुग्राम के बहोड़ा गांव के ज्योतिगिरी बाबा के खिलाफ कथित यौन-शोषण की शिकायत दर्ज की गई है.
शिकायत आम आदमी पार्टी (हरियाणा) के मीडिया प्रभारी सुधीर यादव द्वारा दर्ज करवाई गई है. शिकायत में सुधीर यादव ने लिखा है कि वायरल वीडियो के माध्यम से उन्‍हें पता चला है कि बहोड़ा कलां गांव में बने ज्योतिगीरी के आश्रम में छोटी बच्चियों का यौन शोषण और महिला से उत्पीड़न हो रहा है. इस विषय पर आसपास के एरिया में बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जो आश्रम के बाबा ज्योतिगिरी की बताई जा रही हैं.
इन वीडियो में ज्योतिगिरी की तस्‍वीर भी देखी जा सकती है.शिकायत में आप नेता ने कहा है कि इन सब वीडियो के साथ एक अंजान लड़की का संदेश भी है, जिसने परत दर परत आश्रम के बाबा ज्योतिगिरी के सभी काले कारनामों को उजागर करने का काम किया है. उस संदेश में लड़कियों के नाम लिखकर बताया गया है कि ये पूरा केस किस तरह का है.
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here