बिल्डर आत्महत्या मामले में गुप्ता बंधुओं को मिली जमानत

0
99

हाई कोर्ट ने नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी आत्महत्या मामले में आरोपित अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उनकी जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर उन्हें जमानत देने की प्रार्थना की थी।

मामले के अनुसार बीते 24 मई को बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने देहरादून में सहस्त्रधाारा रोड स्थित पैसेफिक गोल्फ अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में थाना राजपुर पुलिस ने अनिल गुप्ता व अजय गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद 25 मई को कोर्ट में पेश किया था। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दोनों ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here