जिले में गुहराज निषादराज की जयंती धूमधाम से मनाई

0
28

डीजे की धुन पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा 

महोबा । महाराज गुहराज निषादराज की जयंती बुधवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर निषाद समाज के लोगों ने मुकुंद लाल इंटर काॅलेज परिसर के समीप से डीजे की धुन के बीच शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा में शामिल लोग जय श्री राम का उदघोष करते हुए चल रहे थे। डीजे में भी धार्मिक गीत बजने से पूरा शहर भक्तिमय सा हो गया था।

शोभायात्रा के दौरान भक्त उछलते कूदते हुए चल रहे थे, युवाओं में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। शोभायात्रा मिशन चैराहा, सुभाष चैक, ऊदल चैक, जीजीआईसी तिराहा सहित शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मुकुंद लाल इंटर काॅलेज परिसर के समीप पहंुचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान सभी लोग पैदल चल रहे थे, जबकि टैªक्टर में सजाई गई झाकियां आकर्षण कर केन्द्र रही।

शोभायात्रा के दौरान महिलाएं भी पीले वस्त्र पहनकर सर पर पीले कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुई। महिलाओं द्वारा निकाली गई, कलश यात्रा के दौरान महिलाएं भक्ति गीतों में लीन दिखाई दी। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं नृत्य करती हुई चल रही थी। महिलाओं में कलश यात्रा के दौरान विशेष उत्साह दिखाई दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here