Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeSliderGT vs MI: 'मुंबई में घर की कीमत जैसा...' Hardik Pandya ने...

GT vs MI: ‘मुंबई में घर की कीमत जैसा…’ Hardik Pandya ने GT पर जीत के बाद बुमराह को बताया अनमोल

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें मुंबई में घर की कीमत जैसा बताया। हार्दिक ने कहा कि बुमराह ने हमेशा टीम के लिए सफलता दिलाई है। बता दें कि गुजरात पर मिली जीत के साथ मुंबई का सामना अब पंजाब किंग्स से होगा।

Hardik Pandya Statement: आईपीएल 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और खुद क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 228 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।

इस मैच में गुजरात टाइटंस पर मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश और आत्मविश्वास से भरे दिखे। उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन को सराहा और टीम के कुछ खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लग्जरी बताया।

Hardik Pandya ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बयान

GT के खिलाफ IPL 2025 एलिमिनेटर में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (MI Skipper Hardik Pandya) ने अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक, जसप्रीत बुमराह की तारीफ करने के लिए बेहद ही अनोखा और खास बयान दिया। हार्दिक ने बुमराह को ‘मुंबई में घर की कीमत जैसा’ बताते हुए उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया।

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कप्तान हार्दिक ने बुमराह के महत्व को कुछ इस तरह समझाया। उन्होंने कहा, “यह मुंबई में घर की कीमतों जैसा है , वह इतने महंगे हैं।”

पांड्या ने बताया कि जब भी उन्हें लगा कि खेल हाथ से निकल रहा है, उन्होंने बुमराह को गेंद सौंपी और उन्होंने हमेशा टीम के लिए सफलता दिलाई। बुमराह ने गुजरात के खिलाफ एक शानदार स्पेल फेंका, जिसमें उन्होंने अहम विकेट लिए, जिससे गुजरात की बल्लेबाजी यूनिट दबाव में आ गई।

हार्दिक ने इस दौरान कहा,

“एक समय मैच बराबर पर था, विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हो गई थी लेकिन हमें अपने नर्व्स पर कंट्रोल रखना था। बेयरस्टो ने अपना समय लिया और एक बार लय प्राप्त करने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उन्हें देखना सुखद थे। दरअसल हर किसी ने अपना योगदान दिया। टीम को अब अहमदाबाद में होने वाले क्वालीफायर 2 के लिए अच्छी तरह से रिकवर करना होगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रिकवरी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस पिछले 9 मैचों से ऐसे ही खेल रही है जैसे कि यह हर बार एक नॉकआउट मैच हो, और टीम इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ना जारी रखेगी।

बता दें कि गुजरात टाइटंस पर मिली जीत के साथ मुंबई की टीम का सामना अब पंजाब किंग्स से 1 जून को अहमदाबाद में होना है। क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीम 3 जून को आरसीबी के खिलाफ फाइनल मैच में ट्रॉफी के लिए टकराएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular