जीएसटी टीम की छापेमारी से मौदहा में मचा हड़कंप

0
168

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।

मौदहा-हमीरपुर। आज कल जीएसटी की टीम जनपद हमीरपुर में छापी मारी कर रही है जिस कारण व्यापारियों जी एस टी की चोरी कर रहे दुकान दारों की हालत खराब है। ज्यादातर लोग दुकानें बन्द कर इधर-उधर ही नज़र आए। मंगलवार की दुपहर मौदहा कस्बे की दूकानों में चल रही छापेमारी के चलते दो दिन से कस्बे की अधिकांश दूकानें बंद हो गई हैं।इतना ही नहीं छापेमारी के डर से कस्बे के मेडिकल स्टोर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दूकानें बंद कर दूकानदार दूकानों के आसपास टहल रहे हैं।कस्बे में जीएसटी टीम की छापेमारी से हडकंप मच गया।जिसके चलते छापेमारी करने वाली टीम ने फर्म के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया।हालांकि इस सम्बंध में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए।बीते दिन सुमेरपुर में हुई जीएसटी टीम की छापेमारी से पूरे जनपद में हडकंप मच गया था तो छः दिसंबर के दिन कस्बे के रहमानिया कालेज के निकट देवा ट्रेडर्स नामक फर्म पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी कर फर्म के दस्तावेज गहनता से देखे।हालांकि जीएसटी टीम को छापेमारी के दौरान क्या कमियां मिली और आगे क्या कार्यवाही की जाएगी इस सम्बंध में अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए।जबकि कस्बे में कितनी दूकानों पर छापेमारी की गई है और कितनी जगह पर और छापेमारी होना है यह जानकारी नहीं हो सकी है।जबकि कस्बे में लगातार छापेमारी जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here