कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जीआरपी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

0
181

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । कार्तिक पूर्णिमा मेले के विभिन्न पड़ावों परिक्रमा और स्नान को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटी अयोध्या जनपद जीआरपी पुलिस पंच कोसी परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन एवं परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त रेलवे क्रासिंगों सहित रेलवे स्टेशन अय़ोध्या जंक्शन एवं राम घाट हाल्ट पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना जीआऱपी अयोध्या कैन्ट को प्राप्त करीब 80 की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल उ0नि0, मुख्य आरक्षी आरक्षी एवं महिला आरक्षी सहित थाना जीआऱपी अयोध्या कैन्ट, चौकी जीआऱपी अयोध्या जं0 पर नियुक्त पुलिस बल के समस्त संवेदनशील एवं अत्यधिक भीड़-भाड होने वाले स्थानों पर चिन्हीकरण करते हुए सम्पूर्ण जीआरपी मेला क्षेत्र को 03 सेक्टरों में विभाजित करते हुए समस्त प्रमुख स्थानों पर दोनों पालियों में उप निरीक्षक साथ पर्याप्त पुलिस बल द्वारा सतर्कता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी संपादित की जा रही । इसके अतिरिक्त संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग उपकरण HHMD द्वारा कराई जा रही है । भीड़ को नियन्त्रित रखने हेतु लाउडहेलर द्वारा एनाउन्समेन्ट एवं क्रासिंगों पर रस्से के साथ, अराजक तत्वों/चोर उचक्कों की गतिविधियाँ/धर पकड़ हेतु अलग से सादे वस्त्रों में पुलिस बल की ड्यूटियाँ लगाई गई है जिनके द्वारा सतर्कता से गोपनीय निगरानी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है । जीआरपी मेला प्रभारी के रूप में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय एवं सेक्टर प्रभारी चेकिंग अधिकारी रूप में चौकी प्रभारी जीआऱपी अयोध्या उ0नि0 सुशील कुमार मिश्र द्वारा स्वयं जीआरपी मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर ड्यूटियों में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया जा रहा है एवं संवेदनशीलता के मद्देनजर दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु किसी भी स्थिति परिस्थिति से निपटने हेतु मुस्तैदी से सतर्क रहने की हिदायत की जा रही है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here