दो शातिर बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी किये गये तीन मोबाइल फोन्स बरामद

0
15

ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी द्वारा चलाये जा रहे अभियान चेकिग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं गिरफ्तारी व बरामदगी चोरी लूटी गयी संपत्ति के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी के नेतृत्व में शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे रेलवे स्टेशन से दो नफर बदमाशों को धर दबोचा है। पकड़े गये बदमाशों के नाम मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर अंतर्गत कोतवाली डबरा के महावीरपुरा दा संगमा स्कूल के पास निवासी दिवाकर सिरोहिया उर्फ गोलू पुत्र सुल्तान सिंह एवं प्रेमनारायण जाटव उर्फ गोलू पुत्र पातीराम जाटव बताये गये हैं। पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के पास से चोरी किये गये तीन मोबाइल फोन्स बरामद किये है। शातिर चोरों को पकडऩे वाली जीआरपी पुलिस टीम में उ.नि. राजेश सिंह, उ.नि. दिलीप कुमार, हे.का.सरवन सिंह, हे.का. आनंद कुमार, कां.प्रभात कुमार व कां. साहब सिंह शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here