अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki)। जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चोरी लूट करने वाले एक नाबालिग समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया तथा इनके पास से नगदी व करीब एक दर्जन मोबाइल चोरी के बरामद किए।
प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप यादव मय टीम द्वारा ट्रेनों में बढ़ते अपराध की रोकथाम, तलाश संदिग्ध व्यक्ति, अपराधी एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 के आगे गोण्डा लाइन यार्ड के बगल बने बैटरी कक्ष के पास से मुखबिर की निशादेही पर चेकिंग करते हुये पहुँचे तो वहां 03 व्यक्ति खड़े दिखे। पुलिस वालों को अपने पास आता देख सभी ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूंछतांछ में इन सबने अपना नाम रतन प्रकाश शुक्ला ढकौली सुमैय्या नगर, रवि कश्यप मोहल्ला शिवपुरी जिला कारागार के पास, सारिफ मझंपुरवा बंकी देहात थाना कोतवाली नगर बताया। पूँछताछ में पता चला कि यह सभी ट्रेनो में चोरी कर बैट्री कक्ष के पीछे चैम्बर में माल छिपाने तथा मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं। जामा तलाशी एवं अभियुक्तगण उपरोक्त की निशानदेही पर थाना हाजा व थाना जीआरपी चारबाग से सम्बन्धित माल मोबाइल व नगदी बरामद हुआ। तीनो को माल के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार यह सभी काफी दिनों से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल फोन, सामान आदि चोरी, लूट का अपराध करते हैं। इनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
Also read