अवधनामा संवाददाता
310 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ ₹455000 की संपत्ति गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से बरामद
प्रयागराज । प्रयागराज जनपद प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं की चेकिंग व
तलाश बांछित अपराधीगण के अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रेलवे के पद पर तैनात अंजना वर्मा के
पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में एवं गठित टीम के द्वारा दो अभियुक्तों को 310 ग्राम नशीला पाउडर के साथ धर दबोचा पकड़े गए युवकों के पास से सात एंड्रॉयड फोन व आभूषण साथ तकरीबन ₹8600 नगद बरामद किया गया जिनकी कीमत चार लाख 55हज़ार रुपए तक बताया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक जनपद प्रयागराज के थाना सोरांव क्षेत्र के रहने वाले जिनके ऊपर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए। पूछताछ के दौरान युवकों ने जीआरपी को बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर व आने जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के साथ गुमराह व दोस्ती कर उनके खाने पीने वाली सामग्री में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके सामानों को चोरी करते और उन्हें बेचकर मिले रुपयों से नशापत्ती व ऐसो आराम करतें। गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ जीआरपी प्रयागराज द्वारा अभियोग पंजीकृत कर की गई वैधानिक कार्रवाई।