दो दिवसीय भ्रमण पर खीरी पहुंचा मंत्री समूह

0
105

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी.  सूबे के लोक निर्माण मंत्रीए प्रभारी मंत्री जितिन प्रसादए कौशल विकास राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध कपिल देव अग्रवाल व संसदीय कार्यए चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ दो दिवसीय जनपद भ्रमण के लिए जनपद खीरी पहुंचेए जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंहए एसपी संजीव सुमन ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री समूह का स्वागत किया प्रभारी मंत्री ने मंत्री समूह के अन्य सदस्यों के संग कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के संग भेंट वार्ता की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंहए विधायक योगेश वर्माए विनोद शंकर अवस्थीए अरविंद गिरीए रोमी साहनीए मंजू त्यागीए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंहए डीएम महेंद्र बहादुर सिंहए एसपी संजीव सुमनए सीडीओ अनिल कुमार सिंहए एडीएम संजय सिंहए एएसपी अरुण सिंह मौजूद रहे।प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सौभाग्य है कि मंत्रीसमूह को खीरी आने का अवसर मिला है। आज यहां जनप्रतिनिधियोंए आम कार्यकर्ताओं जनमानस से संवाद हुआ है। सभी से समस्याएं व सुझाव लिए गए है। शुक्रवार को प्रशासनिक बैठक की जाएगीए जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए समीक्षा की जाएगी। यदि कहीं कोई कमी व ढिलाई मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार जनकल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। विभिन्न मंडलों में मंत्री समूह के दौरेए रात्रि प्रवास के साथ.साथ योजनाओं की समीक्षा एवं औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here