प्रत्येक घर तक संस्कृत पहुंचाने के लिए गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना संचालित

0
178

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ करमा। सोनभद्र विकास खंड करमा अन्तर्गत रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया में गृहे-गृहे संस्कृत कार्ययोजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने का पुनीत कार्य संस्कृत प्रशिक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रारंभ किया गया,
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान एवं भाषा विभाग उ.प्र. सरकार मिलकर संस्कृत के प्रचार प्रसार हेतु नये शिक्षकों को प्रशिक्षित करके उनके सहयोग से संस्कृत भाषाशिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है। संस्थान के द्वारा एक संस्कृत हेल्प डेस्क पोर्टल भी बनाया जा रहा है। इसी प्रकार संस्थान द्वारा अन्य बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कार्ययोजना में प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्टमिश्र जी के मार्गदर्शन में सभी ऑनलाइन कक्षाओं के प्रशिक्षकों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। शरीफ अहमद खान ने कहा कि यह अखिल प्रदेश व्यापी संचालित होने जा रही योजना महत्त्वपूर्ण हैं , प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मौर्य ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है, इस भाषा का हर स्तर पर उत्थान किया जाना चाहिए,
प्रशिक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं से संस्कृत भाषा के पठन पाठन को रूचिकर बनाने के लिए विस्तृत परिचर्चा करके संस्कृत भाषा के लिए प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर प्रमोद कुमार,संदीप कुमार,रामप्रवेस मौर्य, अभिषेक कुमार, अरविंद शर्मा, गोविंद कुमार, आरती देवी, सुष्मिता मौर्या, अर्चना मौर्य, प्रतिमा मौर्या शिक्षकों के अतिरिक्त शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here